[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

ग्वालू गांव में 20 अवैध जल कनेक्शन काटे


रूण फखरुद्दीन खोखर

रूण- मुंडवा पंचायत समिति के ग्राम ग्वालू में जलदाय विभाग ने ग्रामीणों की पेयजल समस्या की शिकायत प्राप्त होने पर 20 अवैध जल कनेक्शन मंगलवार को काटे। विभाग के सहायक अभियंता अजय कुमार मीणा ने बताया विभाग के अधीक्षण अभियंता रामचंद्र राड़ व अधिशासी अभियंता महेंद्र कांटीवाल के निर्देशन पर गांव में अंतिम छोर पर पानी पहुँचाने के लिए ग्राम की मुख्य सप्लाई पाइप लाइन से बीस अवेध जल सम्बंध हटवाकर अलग वितरण पाइप लाइन में कन्नेक्शन करके नियमित करवाया गया

व साथ ही सभी ग्रामवासियो को आगाह किया की कोई भी मुख्य पाइप लाइन से छेड़ खानी नही करेगा , यदि किसी ने भी स्वयं कनेक्शन किया और मुख्य पाइप लाइन से तोड़ फोड़ की तो , विभागीय नियमानुसार उसपे 3 PDP एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी व मुक़दमा दर्ज करवाया जाएगा , टीम ने जेसीबी व लेबर लगाकर मंगलवार को बीस कनेक्शन नियमित करवाए आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी , टीम में मुंडवा सहायक अभियंता अजय मीना , मुंडवा कनिष्ठ अभियंता मानसिंह रेवाड , कर्मचारी मुन्ना सेन, ओमप्रकाश सेन, बिराराम खुडीबाल, रामनिवास, पूनाराम इत्यादि मौजूद थे

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]