विश्व रक्तदाता दिवस व शादी की सालगिराह के उपलक्ष में किया रक्तदान, 45 बार रक्तदान करने पर जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर में हुवा शौकत भाटी का सम्मान

इम्यूनोहिमेटोलॉजी ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अजमेर द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून के उपलक्ष् में कार्येशाला का आयोजन हुवा तथा स्वेच्छिक़ रक्तदान शिविर के आयोजन करने, पब्लिक को मोटिवेट करने, रक्तदान के प्रति जागरूकता फ़ैलाने वालों का सम्मान किया गया ।

इस मौके पर ऑल मुस्लिम चेरिटेबल सोसायटी मेड़ता के संयोजक व ब्लड डोनेशन मोटिवेटर शौकत अली भाटी यूनिक को अपने क्षेत्र में रक्तदान शिविरों के आयोजन करवाने व रक्तदान के क्षेत्र में अनेक नवाचार करने तथा लोगों को जागरूक करने व स्वयं 45 बार रक्तदान करने के लिए आई एच टी एम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जी सी मीणा, जेएलएन अस्पताल के अधीक्षक डॉ नीरज गुप्ता, डॉ गीता पचौरी के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ! आपको बता दे कि यूनिक अध्यक्ष शौकत भाटी अपने जन्मदिन पर, शादी की सालगिरह पर, पूर्वजों की बरसी के मौक़े पर रक्तदान करते हैं । यूनिक अध्यक्ष व ब्लड डोनेशन मोटिवेटर शौकत भाटी ने बताया कि वो सबसे पहले 1999 में 19 वर्ष की उम्र में मुंबई में पहली बार रक्तदान किया साथ ही मेरी मंशा है कि मैं अपने जीवन में कम से कम 71 बार रक्तदान करू भाटी का कहना है कि रक्तदान करने के लिए पहलवान होने की जरूरत नही है बस दिल मे थोड़ी इंसानियत, मानवता ओर इच्छाशक्ति होनी चाहिए ।

स्वेच्छिक़ रक्तदान को लेकर आयोजित सेमिनार में डॉ शशिभूषण, डॉ संदीप शेरू डॉ नसीम खान ने विस्तार से जानकारी देते हुवे रक्तदान का महत्व बताया इस मौके पर काउंसलर गंगा सिंह, बसंत कुमार, मेहरीन खान, AEN भवानी सिंह व विभाग के चिकित्सक, ब्लड बैंक टीम के कर्मचारियों सहित अनेक स्वेच्छिक़ रक्तदाताओं ने भाग लिया ! *रक्तदाता दिवस व शादी की सालगिरह के उपलक्ष में हीभाटी ने किया 45 वीं बार रक्तदान* सामाजिक कार्यकर्ता शौकत भाटी व उनकी पत्नी पूर्व पार्षद फरजाना भाटी की शादी की 25 वीं सालगिराह के उपलक्ष में अजमेर के मित्तल हॉस्पिटल पहुँच कर परिजनों व मित्रमंडली के साथ रक्तदान किया । भाटी 43 बार ब्लड डोनेड व 2 बार SDP प्लेटलेट्स डोनेड करने के साथ अब तक 45 बार रक्तदान कर चुके है इस मौके पर डॉ मधु काबरा, आंनद शर्मा, जुनैद खान, राजेन्द्र चौधरी, मेहरीन गुड्डू सहित परिजन व मित्र मौजूद थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer