[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

तृतीय सबजूनियर ग्रेपलिंग ( कुश्ती) राज्य स्तर प्रतियोगिता जयपुर में आयोजित हुई।


प्रतियोगिता में14 जिलों के 290 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) राज्य स्तरीय तृतीय सब -जूनियर ग्रेपलिंग (कुश्ती) प्रतियोगिता जयपुर में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रदेश के 14 जिलों से 290 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश कपूर चेयरमैन ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया, महासचिव बिरजू शर्मा, राजस्थान यूनिवर्सिटी खेल विभाग सचिव प्रमोद सिंह, रणजीतसिंह सोडाला राधे गोविंद माथुर, समाज सेवी सुरेश सिंह खानडी ने खिलाड़ियों को पदक पहनाकर उत्साहवर्धन किया।सभी पदक विजेता खिलाड़ी आगामी होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुने गए।

प्रतियोगिता में जयपुर के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, भीलवाड़ा द्वितीय स्थान व उदयपुर तृतीय स्थान पर रहा प्रतियोगिता में व्यवस्थापक करण कुमावत की अहम भूमिका रहीl


प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जीसीआर के अध्यक्ष जयराम सिंगोदिया व महासचिव महेश कुमार कुमावत ने अतिथियों व सभी जिला सचिवों का स्वागत सम्मान करते हुए कोच वे खिलाड़ियों को धन्यवाद ज्ञापित कियाl

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]