फुलेरा (दामोदर कुमावत) भीम क्रान्ति मंच की ओर से अंबेडकर सर्किल पर बुधवार को सुबह 8:30 बजे “भीम क्रांति दिवस” मनाया गया। इस मौके पर बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति की साफ सफाई कर के मंच के उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण किया।
इस अवसर भंवरलालसांभरिया ने बताया कि मंच की ओर से “भीम क्रांति वीर”सम्मान से राजेंद्र पाटोलिया ग्राम कंवरासा तथा ताराचंद तंवर सांभर लेक को माला पहनाकर तथा बाबा साहेब की फोटो भेंटकर सम्मानित किया गया। दोनों कर्मवीरो ने बाबा साहेब डॉ अंबेडकर की शिक्षा एवं विचारधारा को आमजन व सामाजिक स्तर पर आगे बढ़ाने मैं एक सेतु का काम किया है जो सराहनीय तो है ही अपितू प्रोत्साहित भी करता है।तथा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग करने के लिए “भीम क्रांतिवीर पदक” से सम्मानित किया गया। सामूहिक रूप से भारतीय संविधान की उद्देशिका का पठन किया गया।
इसके बाद बालबाड़ी में संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें उपस्थित सभी वक्ताओं ने अंबेडकरवाद को वर्तमान सामाजिक परिपेक्ष को कैसे सुदृढ़ बनाएं इस विषय पर अपने अपने विचार रखें। अंत में उड़ीसा के बालासोर में रेल दुर्घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में भंवरलाल सांभरिया, ताराचंद तंवर सांभर, जगदीश प्रसाद सुणिया सांभर, रूपचंद उज्जवल, राजेंद्र प्रसाद अटोलिया कंवरासा, सुरेश वर्मा काजीपुरा, प्रमोद कलावत, रामप्रसाद नारनोलिया, जगदीश प्रसाद सुणिया सांभर, भगवान दास चौहान सांभर, मूलचंद सूत्रकार सांभर, मदनलाल भांडोरिया सांभर, जगदीश प्रसाद वर्मा, मनोहर लाल, सीताराम, आफताब अहमद, अनिल सोनी, रतनलाल कांसोटिया, लक्ष्मी नारायण वर्मा,, राजेश कुमार, हेमराज, राकेश सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।