[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

कर्नल शिवजीसिंह राठौड़ को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पत्रकार संघ के सदस्य


रूण फखरुद्दीन खोखर

जिला अध्यक्ष और तहसील अध्यक्ष के सानिध्य में दी श्रद्धांजलि

रूण-निकटवर्ती गांव सैनणी में गुरुवार को आईएफडब्ल्यूजे पत्रकार संघ कें प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्रसिंह राठौड़ के बड़े पिताजी कर्नल शिवजीसिंह राठौड़ के निधन पर पत्रकार संघ के सदस्य श्रद्धांजलि देने पहुंचे ।

इस मौके पर नागौर जिलाध्यक्ष रामेश्वर लाल सोनी मुंडवा तहसील अध्यक्ष अंणदाराम विश्नोई के साथ मूंडवा, कुचेरा,रूण और मेड़ता,रियां क्षेत्र के पत्रकार बंधुओं ने भी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मीडिया प्रभारी फखरुद्दीन खोखर ने बताया कि स्वर्गीय कर्नल शिवजीसिंह राठौड़ को कभी भुलाया नहीं जा सकता, इन्होंने अपने कार्यकाल में देश सेवा के साथ-साथ समाज सेवा भी की हैं, इन्होंने अपने जीवन काल में 36 कोम के युवाओं को फौज में नौकरी दिलाने में सहयोग किया, इसीलिए इनके गांव सहित आसपास के गांवो के ग्रामीण भी श्रद्धा सुमन के लिए पहुंच रहे हैं।

गौरतलब है कि उनकी अंतिम यात्रा में पुरुषों के साथ-साथ आसपास के गांव की सैकड़ो महिलाओं ने भाग लिया। यह दृश्य कर्नल साहब के प्रति अपार स्नेह दर्शा रहा था। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामेश्वरलाल सोनी, मूंडवा तहसील अध्यक्ष अणदाराम विश्नोई, नरसिंह कड़ेल, फखरुद्दीन खोखर, रहमानअली देवड़ा, सुभाष और रिया बड़ी उपखंड के उपाध्यक्ष राजाराम पटेल सहित जयपुर से भी संघ के श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]