लोकपाल भण्डारी
जोधपुर के सूरसागर क्षैत्र के सोडो की ढाणी निवासी पर्यावरण संरक्षण के क्षैत्र मे आज तक के इतिहास मे सबसे छोटी उम्र में पौधा-रोपण करने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने वाले एवं इंडिया क्युट किड्स के विनर रहे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के शिवा पॉवर प्रोडेक्सन के बैनर तले बनने वाली बड़े पर्दे की हिन्दी फिल्म के बतौर बाल अभिनेता सिद्धार्थ सिह सोलंकी का नाम विश्व भर मे भारत व मलेशिया के द्वारा संयुक्त रूप से शोध बुक इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस मे दर्ज हुआ
इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस मे भारत के चीफ ऐडिटर जयेश भट्ट व महीमा जैन ने बताया की मलेशिया स्थित मुख्य कार्यालय में दुनिया भर के नन्हे बच्चो मे गहन शोध करने पर आखिर इस भारतीय बॉल अभिनेता सिद्धार्थ का नाम एन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस मे दर्ज करने की विधी-वत घोषणा मंगलवार को भारतीय समय अनुसार सुबह बारह बजे होने पर भारत के कार्यालय मे खुशी की लहर छा गई व सिद्धार्थ को विडियो वर्चुइल कॉन्फ्रेन्स के जरिये प्रसस्ति पत्र व बधाई देते हुऐ उज्जवल भविष्य के साथ ही लम्बी उम्र की कामना करते हुऐ सफलता का आर्शिवाद दिया ।