फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल की ओर से गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक नरेंद्र के दिशा निर्देशानुसार विभिन्न समपार फाटको पर रेलवे के संरक्षा विभाग द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया I अभियान का उद्देश्य आम जनता को समपार फाटक को पार करने संबंधी नियमों के प्रति जागरूक करना है I
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा जन जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया गया I पोस्टर को प्रदर्शित करने के साथ-साथ उल्लेखित समपार फाटक को पार करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में मंडल के विभिन्न समपार फाटक पर रेल कर्मचारियों ने आमजन को जागरूक भी किया I
इन सावधानियों में समपार फाटक को पार करते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करना, बंद रेलवे फाटक को नीचे से पार नहीं करना, पार करते समय जल्दबाजी न करना, फाटक वाले को बिना अनुमति फाटक खोलने के लिए बाध्य नहीं करना एवं रेलवे नियमों का उल्लंघन करने पर रेलवे अधिनियम के तहत की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी दी गई I
अभियान के दौरान प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी जीएल गोयल, प्रधान कार्यालय के संरक्षा विभाग के अन्य अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी जयपुर की उपस्थिति में संरक्षा विभाग की टीम ने फाटक संख्या 217 पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर आमजन (सड़क व रेल उपभोक्ताओं) के मध्य जन जागरूकता का प्रचार एवं प्रसार किया।