[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

स्काउट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट्स एवम गाइड्स जिला एसोसिएशन के प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन रेलवे कॉलोनी स्थित स्काउट डेन पर 14 जून को सांयकाल सहायक मंडल इंजीनियर श्याम सुंदर गर्ग द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया।

स्काउट केंद्र पर आयोजित हो रहे शिविर में जयपुर मंडल के स्काउट गाइड रोवर रेंजर भाग ले रहे है। स्काउट गाइड बालक बालिकाए इस शिविर में अपने पाठ्यक्रम के अनुसार उपयोगी गांठे लगाना, प्राथमिक उपचार, अनुमान लगाना, कंपास का उपयोग, शिविर कला, टेंट लगाना, हाईकिंग, खोज के चिन्हों की जानकारी आदि विषयों का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

स्काउट मास्टर घनश्याम कुमावत, गजराज महावर, सुरेंद्र सैनी,दीपक कुमावत, प्रकाश और प्रीति गुप्ता द्वारा स्काउट गाइड को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 15 जून से नन्हे कब बुलबुल का प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया जा रहा है। शिविर का समापन 18 जून को सर्वधर्म प्रार्थना के साथ किया जाएगा।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]