फुलेरा (दामोदर कुमावत) फुलेरा रेलवे स्टेशन पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 जून से व्यापार महासंघ व दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत के संयुक्त तत्वाधान में रेलवे स्टेशन पर आवागमन करने वाली ट्रेनों में रेल यात्रियों को गर्मी के समय में पीने का पानी की सेवा दी जा रही है।
दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत के अध्यक्ष अशोक वासदेव ने बताया कि जल सेवा के लिए खंडेल निर्माण संस्था के निदेशक रामेश्वर लाल वर्मा ने दो ट्रॉली भी पानी पिलाने के लिए भेंट की गई ,
वही प्रतिदिन सुबह से शाम तक कस्बे के व्यापारी, दैनिक रेल यात्री संघ के सदस्य गण, स्काउट्स व गाइड्स, संघअध्यक्षअशोक वासदेव, शिक्षाविद् शक्ति सिंह, भंवरलाल कुमावत, केंद्रीय विद्यालय टीचर बृजेश कुमावत, विनोद कुमावत, कम्मू स्वामी, लालचंद कुमावत, श्रीमती गीता देवी, ईश्वर देवी वासदेव सहीत नगर के महिलाओं पुरुषों, विद्यार्थियो द्वारा अपनी नियमित सेवाएं देकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, वही रैल यात्री भी इस पुनीत कार्य के लिए इनको धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं,