स्व.श्रीमती बागडी स्मृति सावित्री बाई फुले शिक्षिका पुरस्कार से शिक्षिकाओं को दिया जायेंगा सम्मान पत्र
पुरस्कार चयन के लिए कमेटी का होगा गठन,सैनी समाज की प्रतिभाओं का भी होगा सम्मान
लक्ष्मणगढ़ 16 जून। जाने माने समाजसेवी स्व. आंनद कुमार बागड़ी की धर्मपत्नी *स्व.श्रीमती संतरा देवी बागड़ी की 9वीं पुण्यतिथि 24 जुलाई को सैनी भवन* में संतरा देवी आंनद कुमार बागड़ी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से श्रद्धा पूर्वक मनाई।
यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के मंत्री बाबूलाल सैनी ने बताया कि ट्रस्ट के *अध्यक्ष महेश बागड़ी के निर्देश* पर स्व.श्रीमती संतरा देवी बागड़ी की स्मृति में सावित्री बाई फुले शिक्षिका पुरस्कार के लिए एक सैनी समाज की शिक्षिका को तथा दूसरा पुरस्कार सर्व समाज की शिक्षिका को प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही सैनी समाज की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश बागड़ी ने बताया कि पुरस्कार चयन के लिए एक समिति का जल्द ही गठन किया गया है।