मकराना (मोहम्मद शहजाद)। ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन के तत्वावधान में मकराना बोरावड़ मोबाइल रिटेलर्स की ओर से 17 जून शनिवार को विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। इस अवसर पर मोबाइल रिटेलर्स ने पोस्टर का विमोचन भी किया।
रक्तवीर और मोबाइल रिटेलर महावीर पारिक ने जानकारी देते हुए बताया की ये रक्तदान शिविर मकराना ब्लड बैंक शुभाष नगर के सामने होटल प्रसिडेंट के पास प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित रहेगा। पारिक ने रक्तदाताओ से अपील करते हुए कहा की रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दो जहद करते हैं।अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदान करने और दूसरों को रक्तदान करने हेतु प्रेरित की अपील की।