नाथद्वारा वल्लभ सम प्रदाय कि प्रधान पीठ नाथद्वारा मंदिर के ति. 108 इंद्र दमन जी महाराज श्री व युवराज विशाल बावा साहब के निर्देशन मे नाथद्वारा से नवनीत प्रियाजी उदयपुर पधारे उसी समय चिरवा टनल का उदघाटन हुआ
बहुत ही एतिहासिक मनोरथ हुआ इस अवसर के उपलुक्स मे आज के दिन नाथद्वारा मंदिर में ठाकुर जी को विशेष श्रृंगार सेवा के साथ ही विशेष सामग्री अरोगाई जाती रही है, गोर तलब है उस समय लालन के उदयपुर प्रवास के दौरान नाथद्वारा नगर सहित उदयपुर सहित आस पास के ग्रामीण इलाकों से सेकडो की तादात में दर्शन हेतू जन समुह उमडा ।
फाइल फोटो तिलकायत महाराज श्री व विशाल बावा साहब सलामी लेते हुए।