प्रशासन शहरो के संग अभियान-2021 के अन्तर्गत नगरपालिका परिसर में आज दिनांक 16.06.2023 को अभियान-2021 के चतुर्थ चरण का श्री भवंर सिंह चारण पर्यवेक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया एवं पट्टे वितरित किये गये तथा साथ ही पालिका क्षेत्र में चल रहे 04 स्थाई मंहगाई राहत कैम्प व 01 अस्थाई कैम्प का निरीक्षण किया गया तथा आज दिनांक तक 15561 परिवारो का पंजीयन किया गया।
शिविर में श्री ओमप्रकाश सेन अध्यक्ष नगरपालिका परबतसर, श्री पिन्टू लाल जाट अधिशाषी अधिकारी परबतसर, राजेन्द्र रेवाड़ सहायक लेखाधिकारी, विरेन्द्र कुमार डूडी वरिष्ठ लिपिक, मनोज कुमार चौहान कनिष्ठ लिपिक तथा अजय माली कनिष्ठ लिपिक द्वारा कुल 40 पट्टे जारी किये गये।
उक्त अभियान के दौरान नेता प्रतिपक्ष श्री राजूराम मुण्डलिया, श्री गोरधन प्रजापत पार्षद, श्री सलीम खान पार्षद, श्री रईस खान मनोनीत पार्षद, श्री दानिश खान पार्षद प्रतिनिधि एवं गणपत राम आंचरा, सुरज्ञान मीना, भरत सिंह चारण, जगदीश प्रसाद, दिनेश वैष्णव, मुलचन्द प्रजापत सहित समस्त पालिका कार्मिक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।