परबतसर नगर पालिका मण्डल के कर्मचारियों की घोर लापरवाही का मुहवज़ा दुकानदारों को उठाना पड़ रहा है राणी मार्किट की एक साइड की नाली की सफाई 2 महीनों से नही हुई बरसात के दिनों में नाली का कचरा रोड पर दुकानों के सामने आकर जमा हो जाता है अभी कुछ दिन पहले वार्ड पार्षद पति कौशल त्रिपाठी को भी अवगत कराया था
लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नही हुई 2 फ़ीट गहरी नाली में कचरा ऊपर तक भरा होने के बावजूद भी सफाई कर्मचारी,जमादार,पालिकाध्यक्ष,पार्षद इस और ध्यान नही देने के कारण रहवासियों और व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त हो रहा है