जिला बनाने को लेकर राजनीतिक व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों ने दिया 18 जून को मोखमपुरा मे होने वाले महापड़ाव को समर्थन ।

फुलेरा (दामोदर कुमावत) साम्भर- फुलेरा को जिला बनाने को लेकर18जून को मोखमपुरा मे किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन एवं महापड़ाव को अब क्षेत्र के राजनीतिक, व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों सहित आम जन समर्थन मिलने से जिला बनाओ संगठन को बल मिलने लगा है तथा मातृ शक्ति ने भी अपना दमखम दिखाते हुए महापड़ाव में पूर्ण सहयोग देने को कहा,

18 जून को मोखमपुरा में होने वाले महापड़ाव को लेकर डीडी कुमावत ने बताया कि विधायक बाबूलाल नागर ने सांभर फुलेरा के लोगो को दूदू विधान सभा क्षेत्र मे प्रवेश करने पर देख लेने वाले अनर्गल अभद्र बयान ने सांभर फुलेरा के लोगो को बेठे बिठाये एकजुट कर दिया ।

इस क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैल गया, इससे संघर्ष समिति को बार एसोसिएशन सांभर,व्यापार महासंघ, दैनिकरेल यात्री संघ, राजनीतिक संगठन एवं सामाजिक संगठनों सहित क्षेत्र की ग्राम पंचायतों तथा अन्य संगठनो ने संघर्ष समिति को समर्थन किया है ।

इसी क्रम मे फुलेरा तहसील कृषि आदान विक्रेता संघ ने भी इस जन आंदोलन को समर्थन देने का निर्णय लिया है। तथा सांभर फुलेरा थानों पर क्षेत्र की महिलाओं ने विधायक बाबूलाल नागर के खिलाफ अनर्गल भाषा का प्रयोग करने पर मामले भी दर्ज करवाएं।

दूदू विधायक नागर के तैवर पड़े डीले, अपनी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। विधि अनुरूप।
सांभर फुलेरा जिला बनाओ को लेकर 18 जून को होने वाले महापड़ाव को सांभर फुलेरा के विभिन्न संगठनों एवं महिला शक्ति सहित आमजन का मिलने वाले सहयोग को देखते हुए दूदू विधायक बाबूलाल नागर के तेवर ढीले पड़े हैं उन के द्वारा की गई टिप्पणी पर पुनर्विचार कर संदेश छोड़ा है कि प्रजातंत्र में अपनी बात को रखने के लिए विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं

उन्होंने मोबाइल वीडियो के माध्यम से बताया कि राज्य में कानून की सरकार है। उन्होंने कानून सम्मत प्रदर्शन करने का आह्वान किया है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer