फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उ प रेलवे महाप्रबंधक विजय शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को उ प रेलवे, प्रधान कार्यालय पर क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति बैठक आयोजित की गई। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि बैठक में मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही की हिंदी प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा कर समीक्षा की गई और विभिन्न मदों में हिंदी का प्रयोग बढ़ाने के लिए बल दिया गया।
सभी अधिकारियों ने अपने- अपने कार्यालयों में हिंदी में किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। बैठक में मुख्य राजभाषा अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह सहित सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष, मंडल के अपर मुख्य राज भाषा अधिकारी, कारखानों से मुख्य कारखाना प्रबंधक एवं क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर के अधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक में मुख्यालय स्तर पर आयोजित की गई तीन हिन्दी प्रतियोगिताओं यथा हिन्दी निबन्ध प्रतियोगिता, हिन्दी वाक् प्रतियोगिता और हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को महाप्रबन्धक विजय शर्मा ने पुरस्कृत किया गया।प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को योग्यता (मेरिट) प्रमाण-पत्र प्रदान किये गए। इसके साथ ही महाप्रबन्धक द्वारा राजभाषा त्रैमासिक ई- पत्रिका ‘मरुधरा’ के 24वे अंक को जारी किया।