जयपुर मंडल परअभियान के तहत 16,674 यात्रियों सेवसूले 84,61,785 लाख
फुलेरा ( दामोदर कुमावत) उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर 01 जून से 15 जून 2023 तक मंडल स्तर पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान से 84,61,785 रुपए रेलभाड़ा मय अर्थदंड की आय अर्जित की है। इससे रेलो में बिना टिकट यात्रा करने वालों में हड़कंप मच गया ।
रेलवे प्रवक्ता के अनुसारट्रेनों में बिना टिकट यात्रा व अनबुक्ड सामान, स्टेशन व गाड़ियों में गंदगी फैलाने वालों की रोकथाम के लिए मंडल रेल प्रबंधक नरेंद्र के दिशा निर्देशानुसार व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मुकेश सैनी,के नेतृत्व में विशेष टिकट चैकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान बीना टिकट यात्रा करने अथवा अनाधिकृत टिकट व गाड़ियों तथा स्टेशन पर गंदगी फैलाने वालों के कुल 16,674 मामले पकड़े गए। मामलों से रेल भाड़ा मय अर्थदंड एवं अन्य मामलों में 84,61,785 लाख रूपए का रेल राजस्व का इजाफा हुआ है। विशेष टिकट चेकिंग अभियान मंडल स्तर पर जारी रहेगा व रेलवे आमजन से अपील करती है कि उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें।