रूण फखरुद्दीन खोखर
पुलिस तफ्तीश में लगी, खुलासा करने का किया वादा
रूण-गांव रूण के रतना सागर तालाब के तट पर ग्राम पंचायत द्वारा निर्माणाधीन पार्क में रखी भोमियासा महाराज की मूर्ति को अज्ञात समाज कंटकों ने तोड़ दिया। इसके प्रति ग्रामीणों में आक्रोश है। इस आश्य की एक रिपोर्ट कुचेरा थाने में दर्ज हुई है। कुचेरा थानाधिकारी विमला चौधरी ने बताया सत्यनारायण पुत्र पाबूराम नाई निवासी रूण ने लिखित रिपोर्ट में बताया कि उसने अपनी ओर से 500 रुपए में एक मूर्ति भोमियासा महाराज की लाकर निर्माणाधीन पार्क में 15 जून गुरुवार को लाकर रखी थी,
जिसको शुभ मुहूर्त में यहीं पर स्थित भोमियासा महाराज के पुराने चबूतरे पर स्थापित करना था ,जिसको अज्ञात समाजकंटको ने 16 जून शुक्रवार को दोपहर 2बजे से लेकर शाम 5बजे के बीच में मूर्ति के टुकड़े-टुकड़े कर दिया, जिसकी सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होते ही ग्रामीणों के साथ-साथ सबसे पहले बीट अधिकारी ओमप्रकाश बुड़ीया और सुरेश ग्वाला पहुंचे और सूचना मिलते ही थानाधिकारी विमला चौधरी ने टीम के साथ पहुंचकर मौका मुआयना किया और फोटोग्राफी की और संदिग्धों की लोकेशन ट्रेस करके सभी धर्म प्रेमियों और ग्रामीणों को आश्वासन दिया।
इसी प्रकार शनिवार सुबह लगभग 9 बजे मूंडवा वृताधिकारी धनाराम चौधरी और कुचेरा थानाधिकारी विमला चौधरी एक्सपर्ट टीम के साथ वापस घटनास्थल पर पहुंचे। वही मौके पर ग्राम पंचायत प्रभारी रामेश्वर गोलिया, जिला परिषद पूर्व सदस्य श्यामसुंदर गोलियां, उमेद देवासी, माणक देवासी, सियाराम डूकिया, दिनेश बटेश्वर, नजीरअली पांडू, छात्र नेता रविन्द्र लालरिया, फखरुद्दीन खोखर,गौतम लालरिया सहित काफी संख्या में हर समाज के ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों ने एक राय होकर सांप्रदायिक माहौल को खराब करने वालों को पकड़ने की मांग प्रशासन से की है।
इनका कहना है
लगभग 2बजे तक यहां नरेगा के तहत कार्य चल रहा था, समाज कंटकों ने उसके बाद ही ऐसा कार्य किया,धार्मिक आस्थाओं से खिलवाड़ करने वालों को हम जल्द से जल्द पकड़ने की मांग करते हैं, ऐसा कार्य कोई इंसान कर भी नहीं सकता है – ग्राम पंचायत प्रभारी रामेश्वर गोलिया
हमारे गांव में ऐसा कार्य पहले कभी भी नहीं हुआ सभी समाज के लोग मिलजुलकर रहते हैं,इसका खुलासा प्रशासन को जल्द से जल्द करना चाहिए अन्यथा आंदोलन किया जाएगा-पूर्व जिला परिषद सदस्य श्यामसुंदर गोलियां
हम पूरी जांच पड़ताल कर रहे हैं, संदिग्धों की लोकेशन ट्रेस की गई है, हमारी टीम 2 दिनों से इसी कार्य में लगी हुई है और हम जल्द ही खुलासा करेंगे-वृताधिकारी मूंडवा धनाराम चौधरी
शुक्रवार और शनिवार को हमारे दो कांस्टेबल लोकेशन मोबाइल ट्रेस कैमरा देखने के कार्य में लगे हुए हैं और कुछ संदिग्धों के मोबाइल नंबर ट्रेस कर लिए गए हैं,हमारा प्रयास रहेगा कि जल्द ही इसका खुलासा हो वैसे गांव रूण की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद है कि इन्होंने प्रशासन का पूरा साथ दिया- कुचेरा थाना अधिकारी विमला चौधरी