सामाजिक कार्यकर्ता, यूनिक मेड़ता के अध्यक्ष शौकत अली भाटी व पूर्व पार्षद फरज़ाना भाटी के शादी की 25 वीं सालगिराह के मौक़े पर मित्रमंडली व परिजनों द्वारा वृक्षारोपण व परिंडे लगाने का आयोजन किया गया ।
गौरतलब है कि शौकत भाटी अपने जन्मदिन पर, शादी की सालगिरह पर, पूर्वजों की बरसी के मौके पर रक्तदान सहित अनेक सेवा कार्य कर मनाते हैं इसी क्रम में शनिवार को गांव बासनी यूनिक फार्म पर 25 पौधे लगाएं गए, मूक पक्षियों के लिए 25 चुग्गा पात्र ओर परिंडे लगाएं गए तथा 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस पर अजमेर मित्तल हॉस्पिटल पहुँच कर परिजनों व मित्रों द्वारा रक्तदान किया गया ।
इस मौके पर शकील खान देशवाली, इंसाफ भाटी, हाजी कय्यूम, अकरम खान देशवाली, आरिफ़ सोलंकी, पूर्व पार्षद फरज़ाना भाटी, नाजमीन, रेशमा भाटी सहित आदि मौजूद थे ।
1 thought on “शादी की सालगिराह के अवसर पर लगायें पौधे ओर परिंडे, यूनिक अध्यक्ष शौकत भाटी की अनूठी पहल”
Soyab khan koun I don’t have any idea how to you too and love you so so much baby doing it was a bit late to you too and love you so so much baby doing it was a bit late to you too and love you so so much baby doing it for you to you and 2.0 to do that to you too and love you so so much baby doing it was