फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के गांधी चौक में सरकार की सद्बुद्धि के लिए साम्भर-फुलेरा को जिला बनाने को लेकर 11:15 बजे महायज्ञ किया गया, कार्यकर्ताओं ने यज्ञ मेंआहुतियां देना शुरू किया तभी इंद्रदेव नेअपनी पलकें खोल प्रश्नता जाहिर करते हुए सफलता की सहमति दी ।
वही काफी समय से सांभर -फुलेरा को जिला बनाने की मांग की थी परंतु राज्य सरकार ने दूदू को जिला बना दिया। जिसका चारो ओर विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है,काफी संगठनो ने मुख्यमंत्री को ज्ञापनभी दिया गया, लेकिन कोई पुर्नविचार नही किया इसी को लेकर शनिवार को गाँधीचोक में सद्बुद्धि यज्ञ किया।
इस अवसर पर भा जपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दीन दयाल कुमावत(डीडी), पूर्व पालिका अध्यक्ष रतन राजौरा,संजय पारीक, पूर्व पार्षद राजेंद्र वर्मा, गोविंद सिंह बडगूजर, महावीर जैन,डॉ कानारामकुमावत, सुरेश मिश्रा सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे