फुलेरा (दामोदर कुमावत)
फुलेरा की होनहार बेटी अनन्या साबू पुत्री अमित कुमार साबू ने नीट परीक्षा 2023 में 99.02% अंक प्राप्त कर सफलता हासिल कर फुलेरा का नाम रोशन किया है। अनन्या को नीट 2023 की परीक्षा में 617 अंक प्राप्त हुए।
अनन्या ने सामान्य श्रेणी में 8452 रैंक एवं ऑल इंडिया में 19636 रैंक प्राप्त कर राजकीय मेडिकल कॉलेज में अपना स्थान सुनिश्चित किया।परीक्षा में संपूर्ण देश से 20लाख छात्र छात्रा शामिल हुए थेअनन्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी स्वर्गवासी दादी जी व नाना नानी तथा अपनी बुआ रेनू जकोटिया वसोनू माहेश्वरी तथा ताऊ अशोक साबु को अपना प्रेरणा स्रोत बताया।
माता अनुपमासाबु ने बताया कि अनन्या प्रति दिन 8 से 10 घंटे अध्ययन रत रहती थी। अनन्या की सफलता पर कस्बे के गणमान्य शैलेश अग्रवाल, अनिल स्वामी,सोनूरावका, सुरेशसारस्वत, मोतीलाल वर्मा, व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज आहूजा, निर्मलशर्मा, किशन प्रकाश गगरानी, डॉ सुरेश स्वामी, सुरेश मिश्रा, भूपेंद्र गुप्ता, नरेश छाबड़ा, संदीप जैन, पार्षद चंद्रप्रकाश दुलानी, विजय पापटवान सहित बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।