शिविर में महती भूमिका निभाने वाल 98 जनों को किया सम्मानित

रूण फखरुद्दीन खोखर

गांव रूण के मीडियाकर्मी खोखर और भामाशाह अली हुए सम्मानित

रूण-लाइफ लाईन ब्लड बैंक नागौर की और से प्रथम वर्षगांठ पर माली समाज सभा भवन नागौर में रविवार को रक्तदान शिविर में आयोजको का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। केशवदास बगीची के महंत जानकीदास महाराज, सैनिक क्षेत्रीय माली समाज के अध्यक्ष कृपा राम देवड़ा, समाजसेवी एडवोकेट गोविन्द कड़वा, वरिष्ठ चिकित्सक डा अर्जुनराम काला, समाजसेवी अजीत सिंह भाटी, माली समाज के उपाध्यक्ष देवकिशन सोलंकी, देशमुख विश्नोई के आतिथ्य में आयोजित समारोह में 98 रक्तदान कैंप आयोजन में विशेष सहयोग करने वालों का लाइफ लाइन का गले का रुमाल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

इसी कड़ी में गांव रूण के मीडियाकर्मी फखरुद्दीन खोखर और भामाशाह सैयद शराफतअली, ग्राम पंचायत प्रभारी रामेश्वर गोलिया को गांव रूण में लगे शिविरों में विशेष सराहनीय भूमिका निभाने पर सम्मानित किया गया, वही अतिथियों ने भी सभी सम्मान पाने वालों को सराहा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जानकीदास महाराज ने कहा कि ब्लड बनाने की कोई फैक्ट्री नही है। यह केवल मानव शरीर में ही बनता है, किसी मजहब से ब्लड का कोई सरोकार नहीं है। जब प्रकृति ने भेदभाव नही रखा हमे भी बिना किसी भेदभाव के रक्तदान जैसे अनुकरणीय कार्य में भूमिका निभाकर नर सेवा करनी चाहिए। उन्होंने बताया की शास्त्रों में भी लिखा है नर सेवा ही नारायण सेवा है। और यही सच्ची सेवा है। सैनिक क्षेत्रीय माली समाज के अध्यक्ष कृपा राम देवड़ा ने रक्तदाताओं और रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले और ब्लड बैंक संचालकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और युवाओं से अधिक से अधिक रक्तदान करने का आह्वान किया। समारोह में 98 रक्तदान कैंप आयोजक और ब्लड डोनेशन मोटिवेटर्स का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अशोक सिंह शेखावत ने किया।
कार्यक्रम में डॉ कैलाश खोजा डॉक्टर लूणाराम डिडेल डॉक्टर शैलेंद्र डॉ भंवरलाल बिस्सू डॉ रणवीर चौधरी डॉक्टर सरोज मिर्धा डॉ महेंद्र चौधरी डॉ रामलाल कृषक डॉ सुरेश भाटी डॉ सुरेश बिश्नोई डॉक्टर हापुराम चौधरी डा अमित राठी डा विकास चौधरी, राजस्थान विश्व विद्यालय के महासचिव अरविंद झाझड़ा, डा राजेश बुगासरा डा रतना राम बिडियासर डा अभिषेक चौधरी डा गजेंद्र सिंह चारण डा गुलाब चौधरी, डा रांमकिशोर डोगीवाल, डा रामस्वरूप सांखला, डा अशोक झाड़वाल डा हरेंद्र चौधरी डा प्रहलाद ढाका, डा बी एल भूतड़ा डा सहदेव चौधरी डा वंदना चौधरी चंद्र मोहन अग्रवाल, मुकेश कुमार पौषक, कुसुम विश्नोई, कुसुम शर्मा, मनीषा विश्नोई, सुनील कुमार नितु कुमारी, अर्जुन गहलोत सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer