गालवा का आईआईटी में हुआ चयन


रूण फखरुद्दीन खोखर
गांव में खुशी की लहर, बधाईयों का लगा तांता
रूण-आज का दौर शिक्षा का दौर है, अगर कोई सच्चे मन से शिक्षा पाने की कोशिश करता है तो जरूर उसको कामयाबी मिलती हैं और पिछले काफी सालों से देखा जा रहा है कि काफी युवा अपनी मेहनत के बलबूते पर सरकारी सेवाओं में बिना किसी सिफारिश के लग रहे हैं।

इसी कड़ी में निकटवर्ती गांव भटनोखा के लाल हनुमान गालवा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित परीक्षा जी एडवांस्ड 2023 में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एआईआर केटेगरी में 907 से चयन हुआ है। हनुमान के पिता जगमाल गालवा पुलिस महकमे में कार्यरत हैं उन्होंने बताया कि हनुमान शुरू से ही पढ़ाई के प्रति समर्पित था और इसका लक्ष्य भी ऊंचा था और अपने सपनों को साकार करने की पूरी कोशिश की है। उधर इनका चयन होने पर बधाईयों का दौर जारी है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer