योग दिवस सहित विभिन्न कार्यक्रमों में लेगी भाग
राजसमंद। सांसद दीया कुमारी 20, 21 और 22 जून को राजसमंद जिले के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेगी।
सांसद दीया कुमारी 20 जून सायं 6 बजे भाजपा कार्यकाल में व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करेगी।
वहीं 21 जून को प्रातः 6 बजे नौ चोकी पाल पर आयोजित योगा दिवस कार्यक्रम में, 11:30 बजे लाभार्थी सम्मेलन खुमानपूरा नाथद्वारा, दोपहर 12:15 बजे नव-मतदाता सम्मेलन भाजपा जिला कार्यालय में तथा 22 जून को प्रातः 11 बजे अणु विश्व भारती में होने वाले नेहरू युवा केंद्र कार्यक्रम में शिरकत करेगी।