धनंजय सिंह खिंवसर पहुंचे नोखा चांदावता, गरीब परिवार की ली सुध


रूण फखरुद्दीन खोखर

खबर का हुआ असर

अन्नदाता चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गरीब परिवार को दिया सहारा

रूण- निकटवर्ती गांव नोखा चांदावता में दो जून को आकाशीय बिजली चमकने और बरसात की वजह से एक गरीब का आशियाना गिर गया था। इस आश्य की खबर 3 जून को प्रमुखता के साथ सोशल मीडिया में प्रकाशित होने पर भामाशाह आगे आते नजर आ रहे हैं।

समाजसेवी गजेंद्र सेन ने बताया हमने प्रशासन से भी इस गरीब परिवार की सहायता के लिए अनुरोध किया था और आशा है कि सरकारी सहायता भी जरूर मिलेगी । इसी कड़ी में अन्नदाता चेरिटेबल ट्रस्ट खिवसर की ओर से भाजपा नेता धन्नजय सिंह खींवसर ने नोखा चांदावता निवासी गरीब परिवार शेरूराम हरलाल नायक को 51 हजार रुपए नगद दिए ।

खींवसर ने मीडिया को बताया कि समाचार अखबार में प्रकाशित होने के बाद व्यस्त कार्यक्रमों के बावजूद सोमवार को नोखा चांदावता इनके घर पर पहुंचे और परिवार जनों के साथ हमने दुख बांटा और अन्नदाता चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से राशि सुपूर्द की गई। खिवसर ने इस मौके पर कहा कि गरीबों की और जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए यह बहुत ही पुनीत कार्य है।

गौरतलब है कि अन्नदाता चेरिटेबल ट्रस्ट अब तक सैंकड़ो परिवारों को राहत दे चुका है, इस दौरान उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणों ने खिवसर के इस नेक कार्य को सराहा। वही राहत पाकर गरीब परिवार की आंखों में खुशी से आंसू आ गए।


इस दौरान मंडल अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह चांदावत, जिला संयोजक आईटी सेल मनीष वैष्णव, ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुगन सिंह भाटी, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, एससी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष लोकेश नागौरा , संजय सिंह, ओबीसी मोर्चा मंडल महामंत्री राजू देवासी, मंडल संयोजक पवन जोशी, लुणाराम , महेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह भाटी, बाबू खां, कालू खां, ओमाराम नायक, रामनीवास नागौरा, हरेन्द्र सिंह खीची, समदर सिंह भाटी, सत्यनारायण कटारिया, प्रहलाद सिंह, भंवरलाल कटारिया सहित नायक समाज के काफी लोग मोजूद थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer