[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

कुम्हार महासभा ने भारतीय वायुसेना में चयनित होने पर बधाई दी


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। अभिषेक प्रजापत पुत्र रामचन्द्र प्रजापत का वायुसेना में चयन होने पर महासभा राजस्थान के पदाधिकारियों व नागौर जिला अध्यक्ष किशनलाल नांदोली अभिषेक को पगड़ी पहनाकर व प्रशंसा पत्र व माला पहनाकर बधाई दी।

इस क्रम में महामंत्री रामाकिशन प्रजापत देवली ने कहा अभिषेक प्रजापत ने अपने पिता के मार्गदर्शन से कड़ी मेहनत करके वायु सेना में एक मुकाम हासिल किया है और उसी तरह हमारे समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने की जरूरत है ताकि हमारा समाज शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सके। अभिषेक प्रजापत ने कहा कि मैं पूरी ईमानदार और निष्ठा से देश की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष मिश्रीलाल एवं प्रेम प्रकाश गुनावती, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापत, कैलाश करगवाल, सुरेश कुमार, सीताराम, गोविंद देवली सहित अन्य ने अभिषेक की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]