[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

जयपुर ग्रामीण संसदीय , झोटवाड़ा वि स क्षेत्र पर प्रबुद्धजन सम्मेलन का किया आयोजन, केंद्रीय सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएं: पीयूष गोयल


फुलेरा(दामोदरकुमावत) जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र झोटवाड़ा स्थित एक रिजॉर्ट्स पर सोमवार को प्रबुध जन सम्मेलन का आयोजनभाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की मौजूदगी एवं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के मुख्य अतिथि में आयोजित किया गया

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, भाजपा जिला अध्यक्ष रामानंद गुर्जर, फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत, मदन दिलावर, जिला प्रमुख रमा चोपड़ा व महेंद्र सिंह यादव मौजूद रहे। जिसमें मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता केंद्रीय मंत्री
पीयूष गोयल तथा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष की जन कल्याणकारी योजनाओंके बारे मेंबताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब से देश की सत्ता संभाली है पूरे विश्व में भारत और मोदी का नाम सर्वोच्च रहा है

आज हम पूरे देशवासियों को गर्व है की प्रधानमंत्री मोदी ने एक और देश को स्वावलंबी बनाते हुए यहां की समृद्धि को कायम करने के लिए जी तोड जीवट कर देश की जनता के लिए ऐसी योजनाएं भी है जिससे आमजन सुखी और संपन्न है, आज देश में जितना विकास हुआ है वह पिछले 70 सालों में भी अछूता था,देश में आमजन के लिए केंद्रीय सरकार ने प्रगति व विकास को ही महत्व दिया है,

केंद्रीय मंत्री गोयल एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद राठौर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि 9 साल में जितनी प्रगति और विकास के कार्य मोदी सरकार ने जनता के लिए किए है उन्हें जन-जन तक पहुंचाएं और विकास के बारे में लोगों को बताएं और आने वाले समय में भाजपा को जिताएं इस आयोजन में फुलेरा से रतन राजोरा, संजय पारीक ,भूपेंद्र गुप्ता, अनिल शर्मा टीटू, गोविंद सिंह बडगुजर,एड महेंद्र कुमावत दिलीप सुरोलिया, महेश कुमावत,मदन गढ़वाल , संदीप जैन, मुकेश पारीकओर रोहित सैन उपस्थित रहे।.

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]