[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

नोखा रामद्वारा में श्रद्धालुओं ने किए कूलर भेंट


रूण फखरुद्दीन खोखर

माता पिता की याद में इससे बढ़कर कोई दान नहीं-रामप्रकाश महाराज

रूण-निकटवर्ती गांव नोखा चांदावता स्थित दाता गुलाब दास आश्रम में एक श्रद्धालु ने गर्मी के मौसम को मदैनजर रखते हुए अपनी ओर से पांच मंहगे कूलर भेंट किए हैं। युवा संत रामवल्लभ महाराज ने बताया खांगटा गांव निवासी शारीरिक शिक्षक घींसाराम मुंडेल ने अपने माता पिता की याद में रामधाम नोखा आश्रम में पांच कूलर लगभग 60हजार रूपये कीमत के सप्रेम भेंट किए।

त्यागी संत रामप्रकाश महाराज ने मुंडेल परिवार को साधुवाद आशीर्वाद देते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में इस आश्रम में चातुर्मास,अमावस्या, पूर्णिमा, ग्यारस और अन्य महत्वपूर्ण दिनों में होने वाले सत्संग कार्यक्रम में कूलर की बहुत आवश्यकता थी और गर्मी के मौसम में इससे बढ़कर कोई दान नहीं है।

इस मौके पर आश्रम के संतो के अलावा घींसाराम मुंडेल, हरेंद्र मुंडेल एलडीसी, मनीष नर्सिंग ऑफिसर सहित काफी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]