जवाजा में किया लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित
ब्यावर में की संपर्क समर्थन महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत
राजसमंद। सांसद दीया कुमारी ने ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हुआ है।
जवाजा में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद दीया ने कहा की केंद्र सरकार के 9 साल बेमिसाल रहे हैं। कोई भी वर्ग हो चाहे किसान, व्यापारी, मजदूर हो या महिला सब लाभान्वित हुए हैं। केंद्र सरकार की घर घर शौचालय योजना से आमजन को लाभ हुआ। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांव से गांव को जोड़ा, जल जीवन मिशन योजना से हर घर में जल पहुंचाया, उज्ज्वला योजना से महिलाओं को लाभान्वित किया। केंद्र सरकार की ऐसी अनेक योजनाएं है जिससे आमजन को लाभ हुआ है। इस योजनाओं से लाभार्थियों का जीवन आसान हो गया।
संपर्क समर्थन महा जनसंपर्क अभियान का ब्यावर में आगाज –
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व में भाजपा सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे संपर्क से समर्थन अभियान का आज संसदीय क्षेत्र के ब्यावर विधानसभा क्षेत्र से शुभारंभ कर अजमेर देहात जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के साथ विभिन्न समाजों के अध्यक्षगणों, पूर्व सैनिकों एवं प्रबुद्ध जनों से सम्पर्क कर आत्मीय भेंट की।
महा जनसंपर्क अभियान के तहत ब्यावर में उद्योगपति, चेंबर ऑफ कॉमर्स ब्यावर व चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारीयों, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व पदाधिकारी, विभिन्न समाजो के अध्यक्ष इत्यादि से पी एम मोदी के 9 वर्ष पूर्ण होने पर संपर्क कर भारतीय जनता पार्टी की नीतियों एवं सरकार के कार्यों के बारे में अवगत करवाते हुए पुस्तिका भेंट की तथा भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने की अपील की।