“पुरानी पेंशन लेकर रहेंगे;एनजेसीए के तत्वावधान में पुरानीपेंशन बहाली के लिए विशाल रैली निकाल किया भारी विरोध प्रदर्शन।


फुलेरा (दामोदर कुमावत )
केंद्रीय कर्मचारियो को दी जा रही न्यू पेंशन स्कीम को बंदकर पुरानी पेंशन योजना बहाली हेतु एनजेसीए के तत्वावधान में 21 जनवरी 2023 से प्रत्येक माह की 21 तारीख को भिन्न भिन्न तरीको से विरोध प्रदर्शन कर केंद्रसरकार को चेताया जारहा है उसी कड़ी में 21 जून को एनजेसीए के तत्वावधान मेंरेलवे के दोनों मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठन उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ व नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के साथ साथ एसी एसटी एम्प्लाइज एसोसिएशन ओबीसी एम्प्लाइज एसोसिएशन टेलीकॉम श्रमिक संगठन,

इनकम टैक्स कर्मचारी संगठन आदि सभी ने मिलकर जयपुर जंक्शन के सामने उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ मंडल कार्यालय के सामने एकत्रित होकर भारी संख्या में विशाल रैली के रूप में मेट्रो स्टेशन,अजमेर रोड होते हुए शहीद स्मारक पहुँच कर सभा कर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर एनएफआईआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुमान सिंह, यूपी आरएमएस के जोनल अध्यक्ष विनोद मेहता, जोनल महामंत्री एस आई जैकब,तथा एन डब्ल्यू आर ई यू के जोनल अध्यक्ष अरुण गुप्ता और जोनल महामंत्री मुकेश माथुर, एससी-एसटी एसोसिएशन के जोनलमहामंत्री रामसिंह ओबीसी एसोसिएशन के महामंत्री राजेश यादव, टेलिकॉम एसोसिएशन के बी एम सूंडा, इनकम टैक्स कर्मचारी संगठन के रमेश मीना आदि नेताओ ने सभा को सम्बोधित किया।

एनएफआईआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुमान सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार एनपीएस को लेकर अपनी हठधर्मिता पकड़ी हुई है और यह हठधर्मिता युवाओं के भविष्य को अंधकार की ओर धकेल रही है जब तक केंद्र सरकार पुरानी पेंशन लागू नही करेगी तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
मजदूर संघ केजोनल महामंत्री एस आई जैकब ने बोला कि हम ओ पी एस के लिए लगातार संघर्ष कर रहे है। केंद्र सरकार युवाओं के भविष्य के बारे में बिल्कुल भी चिंतित नही है।अगर केंद्र सरकार 21 सितंबर से पहले ओ पी एस की घोषणा नही करती है तो हमारा संघर्ष विशाल रूप लेगा और हम सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने की योजना बना कर लम्बा संघर्ष करेंगे चाहे हमे किसी तरह की कुर्बानी देनी पडे ओ पी एस को लेकर ही रहेंगे।

वही एन डब्ल्यू आर ई यू के महामंत्री मुकेश माथुर ने बताया कि हम सभी केंद्रीय श्रम संगठन एक मत होकर एनजेसीए के नेतृत्व में पुरानी पेंशन की लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक हमारे कर्मचारियो को नई पेंशन नीति खत्म कर पुरानी पेंशन की बहाली नही हो जाती है अगर सरकार मानसून सत्र में पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा नही करती है तो हम सभी श्रमिक संगठन एकत्रित होकर दिल्ली में भी सरकार को घेरने की योजना बनाई जाएगी ।


यूपीआरएमएस के जयपुर मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने सभा के दौरान मंच संचालन करते हुए बोला कि यह सरकार युवा कर्मचारियो को नजर अंदाज करना बंद कर दे वरना इसका परिणाम सरकार को आगामी चुनाव में भुगतना पड़ सकता है क्योंकि भारत युवाओं का देश है इसलिए सरकार युवाओं के भविष्य को देखते हुए ओ पी एस की बहाली शीघ्र से शीघ्र करे।
इस विशाल रैली में नार्थ वेस्टर्न रेलवे के जयपुर, अजमेर, जोधपुर बीकानेर मंडल से 3000 से अधिक रेल कर्मचारी शामिल हुए।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer