योग मानसिक तनाव से मुक्ति का उत्तम उपाय -सांसद दीया कुमारी



नोचौकी पाल पर मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

विभिन्न मुद्राओं के साथ आमजन ने किया योग

नाथद्वारा राजसमंद जिला मुख्यालय पर आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सांसद दीया कुमारी ने कहा कि योग हमारी प्राचीन संस्कृति है। यह शारीरिक क्षमता बढ़ाने के साथ मानसिक तनाव से मुक्ति का उत्तम उपाय है। पीएम मोदी अमेरिका में योग करवा रहे हैं यह गर्व की बात। यह उनका ही नहीं पूरे भारत वर्ष का सम्मान है।

राजसमंद स्थित नौ चौकी झील की पाल पर आयोजित योग शिविर में आम जन के साथ अनुलोम – विलोम, वज्रासन, भ्रामरी, प्राणायाम का योगाभ्यास करने के बाद सांसद दीया कुमारी ने कहा की योग मनुष्य की शारीरिक, मानसिक और अध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाता है। यह दुनिया को भारत के द्वारा दिया गया अनमोल उपहार है। सांसद ने स्वस्थ शरीर, दृढ़ चित्त एवं आध्यात्मिक उत्थान के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में उपस्थित सामाजिक संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों तथा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए योग प्रशिक्षक हिमांशु पालीवाल, कुसुम, भरत देव, अक्षय राज, विजय वैष्णव, चंदन शर्मा, मनीष सोनी और योग कार्यक्रम संयोजक महेंद्र कोठारी का इकलाई द्वारा स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन गिरिराज काबरा ने किया।।इस अवसर पर जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ उप जिला प्रमुख सोहनी देवी, उत्तर प्रदेश शामली के पूर्व विधायक तेजेंद्र सिंह, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष हिम्मत कुमावत, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सविता सनाढ़्य, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहन कुमावत, मण्डल अध्यक्ष सुभाष पालीवाल सहित आमजन और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer