रूण फखरुद्दीन खोखर
लाइफलाइन ब्लड बैंक ने 151 यूनिट किया संग्रह
रूण -निकटवर्ती गांव संखवास स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को कारगिल शहीद सुरेंद्र सिंह चौहान की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें युवाओं के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर शुभारंभ के पहले ग्रामीणों ने शहीद की प्रतिमा पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर राजेंद्र सिंह ने कहा कि पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन करना बहुत ही पुनीत कार्य हैं, यह खून किसी की रग में बहेगा तो बहुत पुण्य होगा और उसकी दुआएं सभी को मिलेगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संखवास के डॉ सुरेश कुमार आचरा ने बताया लाइफलाइन ब्लड बैंक नागौर टीम की देखरेख में 24वी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद के भाई राजेंद्रसिंह चौहान ने की। इस दौरान रक्तदान शिविर में 151 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ। नर्सिंग अधिकारी मोहम्मद शाहिद गोरी ने बताया रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले युवाओं को लाइफलाइन ब्लड बैंक की ओर से प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
रक्तदान करने आये युवाओं ने बताया कि रक्तदान करके हम बहुत ही गौरविन्त महसूस कर रहे हैं। इस मौके पर लाइफलाइन ब्लड बैंक के डॉक्टर अर्जुन राम, मुकेश पोशक ,अल्वी शर्मा ,चौथमल, नीतू ,सुनील, नरसिंह सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिकों और युवाओं ने शिविर को सफल बनाने में बेहतरीन भूमिका निभाई।