फुलेरा (दामोदर कुमावत) सांभर- फुलेरा को जिला बनाने की मांग को लेकर 25 जून को मोकमपुरा महापड़ाव के लिए कूच करने से पूर्व बुधवार को पीले चावल कर समाज सेवी दीनदयाल कुमावत (डीडी) ने न्यू कॉलोनी स्थित हरसिद्ध गणेश जी को निमंत्रण दिया।
तथा25 जून मोखमपुरा महापड़ाव के लिए मंदिर प्रांगण में दो मारवाड़ी गाने रिलीज किए गए जिन का रिलीज दीन दयाल कुमावत ने गणेश जी के मंदिर में आरती कर व मोखमपुरा महापड़ाव के लिए पीले चावल कर गांव- गांव, वार्ड वाइज घर- घर सभी को मोकमपुरा चलने का न्योता दिया जा रहा है
इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष रतन राजौरा, पूर्व पार्षद राजेंद्र वर्मा, दिलीप सुरोलिया, संजय पारीक, सुरेशसैनी सांखला, प्रदीप गोवरानी, मनोहर सिंह सहित मातृशक्ति सहीत गणमान्य लोग उपस्थित थे।