रूण फखरुद्दीन खोखर
जैन समाज के बंधुओं ने गांव के बाहर तक साथ जाकर पहुंचाया
रूण-पंजाब केसरी विजय वल्लभ सूरी समुदाय के आचार्य अरुणप्रभ सुरी महाराज सा बुधवार देर शाम को रूण गांव में पहुंचे, जिनका विधिवत जैन समुदाय ने स्वागत किया। इन्होंने रात्रि विश्राम जैन भवन में किया। गांव रूण में इन जैन मुनियों का पहला आगमन था इन्होंने सबसे पहले शांतिनाथ जैन मंदिर दर्शन करने के बाद ग्रामीणों को सराहा और कहा कि यहां पर सभी समाज के लोगों में गजब का भाईचारा देखने को मिला है,
वही सुबह मुस्लिमों के मोहल्ले से प्रस्थान करते हुए महाराज ने अपनेपन की भावना देखकर सभी को खूब आशीष (दुआ)दी। इस मौके पर जैन भवन के लेखाकार गणपत शर्मा ने बताया जैन मुनियों ने अहमदाबाद से विहार करके मेड़ता रोड़ होते हुए बुधवार देर शाम को रूण पहुंचे थे, रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार को अलसुबह खजवाना के लिए प्रस्थान कर गए, उन्होंने बताया कि महाराज आदि ठाणा दो के साथ मूंडवा होते हुए 24 जून को नागौर पहुंचकर चातुर्मास समारोह में भाग लेंगे। गुरुवार को सुबह खजवाना प्रस्थान के दौरान अमर चंद, बने चंद गांग, संजय कुमार चौरड़ीया, सुमित कुमार अमित कुमार, महावीर चंद सर्वा और गणपत शर्मा सहित काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।