[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

शिक्षक राजूराम का दुर्घटना में हुआ निधन

रूण फखरुद्दीन खोखर

रूण -नोखा चांदावता में शोक की लहर

रूण-राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल रूण में कार्यरत शिक्षक लेवलl-1 के राजूराम मुंडेल(28) का जोधपुर में एक दुर्घटना में निधन हो गया। उप प्रधानाचार्य रामजीवन गोलिया ने बताया नोखा चांदावता निवासी वर्तमान में जोधपुर पुलिस विभाग में कार्यरत जयराम मुंडेल के पुत्र शिक्षक राजूराम मुंडेल अपनी बाइक से किसी कार्य सें जोधपुर में ही जा रहे थे,

गुरुवार दोपहर बाद बाइक और बस दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई, ऐसे में इनके शव को नोखा चांदावता गांव लाया गया जहां पर गमगीन माहौल में गुरुवार देर शाम को अंतिम संस्कार किया गया। महात्मा गांधी स्कूल के प्रधानाचार्य मिश्रीलाल ने बताया इनकी प्रथम नियुक्ति 2017 -18 के सत्र में हुई थी और रूण में पोस्टिंग 2022 में ही हुई थी और मुंडेल बहुत ही मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। गौरतलब है कि राजूराम मुंडेल का ननिहाल गांव रूण में बलदेवराम लालरिया परिवार में है, ऐसे में नोखा चांदावता और रूण गांव सहित उनके स्टाफ साथियों में भी शोक की लहर छा गई।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]