[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

पेयजल समस्या को लेकर भाजपाइयों का फूटा गुस्सा जेईएन की अनदेखी से कस्बे में पेयजल बाधित, एक्स ई एन व एईएन ने दिया शीघ्र सुचारू होने का आश्वासन।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे में जलदाय विभाग की लापरवाही कहीं जाए या अनदेखी जिसके चलते करीब4-5रोजसे लोगों को पीने का पानी नहीं मिलने से जनता में आक्रोश फैल गया, जिसे गंभीरतासे लेते हुए मंडल भाजपा अध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत की अगुवाई में कस्बे के भाजपा पार्षदों ताराचंद सैनी,पूजा भाटी आशा सैनी, सरदार सिंह चौधरी, मदन गढ़वाल, जितेंद्र वर्मा, यतेंद्र जाकड़ा, पूर्वपार्षद राजेंद्रवर्मा, धर्मेंद्र सैनी सहित दर्जनों महिला एवं पुरुष जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचकर वहां मौजूद एक्सईएन भगवान दास व एईएन जगराम वर्मा को फुलेरा पैयजल की बिगड़ी स्थिति से अवगत कराते हुए तुरंत समाधान करने पर जोर दिया,

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत ने कस्बे की हरिदेव जोशी कॉलोनी, पावर हाउस रोड, दादू कॉलोनी, पुराना फुलेरा मिश्र कॉलोनी, जगदंबा कॉलोनी, गोरधनपुरा कुमावत कॉलोनी वार्ड नंबर 19 शहीत कस्बे के कई इलाकों में पिछले कई महीनों से पेयजल समस्या जस की तस बनी हुई है, जगह जगह पाइपलाइन लीकेज हो रखी है जिससे व्यर्थ पानी बह रहा है। कई जगह पाइप लाइन की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

सहित अन्य परिजन संबंधी मांगों को लेकर उपस्थित वार्ड पार्षदों एवं आमजन वार्ड वासियों ने विभाग के उच्च अधिकारियों को लिखित विज्ञापन देकर स्थानीय जलदाय विभाग की जेईएन द्वारा इन समस्याओं के हल नहीं करनी की शिकायत भी की इस पर एक्स ई एन भगवान दास ने अधीनस्थ अधिकारी सांभर एईएन जगाराम वर्मा को जेईएन को नोटिस जारी करने तथा सभी जनप्रतिनिधियों को संतोष जाहिर करते हुए तुरंत पेयजल समस्या का समाधान करने तथा अन्य समस्याओं का20 से 25 दिन में सुचारू कराने का आश्वासन दिया गया ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]