मकराना (मोहम्मद शहजाद)। आगामी 5 जुलाई को पूर्व विधायक मकराना एंव जिलाध्यक्ष नागौर कांग्रेस कमेटी जाकिर हुसैन गैसावत के जन्मदिवस पर आयोजित सद्भावना दिवस हेतू ग्राम पंचायत सबलपुर व पंचायत के राजस्व ग्राम कोलाडूंगरी, ग्राम पंचायत नान्दोली मेड़तिया व पंचायत के राजस्व ग्राम धांधोली, ग्राम पंचायत मनाना व पंचायत के राजस्व ग्राम मोखमपूरा, अमरपुरा ग्राम पंचायत भींचावा व ग्राम पंचायत कालवा व पंचायत के राजस्व ग्राम कालवा छोटा, तेजमाल जी की ढाणी, भूरजी डूडी की ढाणी ग्राम में पोस्टर विमोचन कर ग्रामीण वासियो को कार्यक्रम का निमंत्रण दिया।
इस बार जन्मदिवस पर सद्भावना के साथ साथ विभिन्न समाजिक कार्यक्रम भी साप्ताहिक कार्यक्रम के रूप में मनाये जायेंगे। जिसके लिए पूर्व विधानसभा क्षेत्र के नागरिको निमंत्रण देने के लिए जगह जगह पोस्टर विमोचन किए जा रहे है। आज पोस्टर विमोचन में शामिल पुत्र आमीर गैसावत जोन्टी, जय सिंह चौहान, घनश्याम बंजारा, रामनिवास डूडी, माडोन सद्दीक चौधरी, साजिद गैसावत, सिराज बाजोली, विरू सोलगर बोरावड, साजिद गैसावत साथ रहे।