[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

भला चाहो तो किसी का बुरा मत करो-रेण पीठाधीश्वर सज्जनराम महाराज


रूण फखरुद्दीन खोखर

देशवाल में हुआ संतों का समागम

रूण-गांव रूण से देशवाल जाने वाले मार्ग पर स्थित एक फार्म हाउस पर शुक्रवार को संतों का समागम हुआ। कार्यक्रम प्रभारी नारायण राम खुड़खुड़िया ने बताया इस फार्म हाउस पर रेण पीठाधीश्वर सज्जन राम महाराज, उत्तराधिकारी बस्तीराम महाराज, नोखा चांदावता त्यागी संत राम प्रकाश महाराज ,भजन सम्राट सुखदेव महाराज,पौधाम महंत रामनिवास महाराज, चेतन राम महाराज धनारी, नेमीराम हेतमराम राम महाराज भादवासी, हरिदास महाराज अटबड़ा सहित अनेक संत महात्माओं ने धार्मिक समारोह में भाग लिया

और सभी ने अपने प्रवचनों में सामाजिक कुरीतियों को मिटाने,नशा त्यागने, शिक्षा को बढ़ावा देने शहीद धर्म कर्म की बातें बताइ। रूण के रामकुंवार महाराज ने बताया इस दौरान रैण आचार्य सज्जन राम महाराज ने कहा कि मनुष्य जन्म बार-बार नहीं आता है, हमें किसी का बुरा नहीं सोचना चाहिए, इंसान अगर भला नहीं कर सकता है तो किसी का बुरा भी मत करो मनुष्य जीवन बार-बार नहीं आता है इसीलिए हमेशा अच्छे से अच्छे कर्म करते रहना चाहिए और अपने अंदर जो भी बुराइयां हैं उनका त्याग करना चाहिए।

इसी प्रकार भजन सम्राट सुखदेव महाराज, युवा संत राम वल्लभ महाराज और अन्य संत महात्माओं ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया । इससे पहले सभी संत महात्माओं का महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए फूल माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस मौके पर देशवाल, रूण, इंदोकली ,खजवाना सहित काफी गांवो के ग्रामीण श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]