रूण में बांटे निमंत्रण पत्र
सर्व समाज के मौलाना संत महात्मा होंगे शामिल
रूण-ऑल मुस्लिम चैरिटेबल सोसायटी शाखा मेड़ता रोड़ की ओर से मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन आज 24 जून को होने जा रहा है। इसमें मुस्लिम समाज के बालक बालिकाओं व अन्य प्रतिभावान नागरिकों का सम्मान किया जाएगा।
सोसायटी के आयोजकों ने बताया कि रेलवे गेट नंबर 101 के पास भास्कर आईटीआई केंद्र में आज सुबह 9:15 बजे से यह कार्यक्रम शुरू होगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सोसायटी के सदस्यों, पदाधिकारीयों के अलावा सर्व समाज के साधु संत और मौलाना व गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं और गांव गांव में निमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं।