20 अनाधिकृत वेंडर्स को किया आरपीएफ के सुपुर्द,
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर रेल प्रबंधक नरेंद्र के दिशा निर्देशन में रेलवे द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधाओं के लिए चल रहे विशेष अभियान के दौरान आरपीएफ व वाणिज्य विभाग की संयुक्त कार्य वाही में रेलवे स्टेशन पर यात्रीगाड़ियों मेंअनाधिकृत वेंडर्स पर कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को जयपुर रेलवे स्टेशन पर 20 अनाधिकृत वेंडर्स को गाड़ियों में अनाधिकृत रूप से खाद्य सामग्री बेचते हुए पकड़ा,जिन पर नियमा- नुसार आवश्यक कार्यवाही हेतु आरपीएफ को सुपुर्द कर दिया।
अनाधिकृत वेंडर्स पर रेलवे एक्ट की धारा 144 के तहत कार्यवाही की जाएगी जिसमें अधिकतम एक वर्ष कारावास या 2000 हजार रुपए तक का जुर्माना या दोनों का प्रावधान है।
रेलवे द्वारा समय-समय पर यात्रियों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं तथा यात्रियों से अनुरोध है कि खाने-पीने का सामान अधिकृत व्यक्ति से ही खरीदें,अनाधिकृत व्यक्ति मिलने पर रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर सूचना दें।