गांधीनगर जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य प्रगति पर, नईबिल्डिंग एयर कॉनकोर्स सहितमिलेगी कई सुविधाएं


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
रेलवे द्वारा जयपुर के उप नगरीय स्टेशन गांधीनगर जयपुर का विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ विकास किया जा रहा है। गांधीनगर जयपुर के पुनर्विकास का कार्य 212.48 करोड़ रूपये की लागत स्वीकृत की गई है, एवं वर्तमान में कार्य युद्ध स्तर से प्रगति पर है।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टनशशिकिरण ने बताया कि महाप्रबन्धक विजय शर्मा केकुशल दिशानिर्देशन में गांधीनगर जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है।

निर्माण कार्य में स्टेशन पर स्थित रेल क्वार्टर्स, वेटिंग हॉल, आरपीएफ थाना आदि को गिरा कर भूमि समतल कर नींव का कार्य किया जा रहा है तथा निर्माण कार्य ग्राउण्ड लेवल तक आ गया है। स्टेशन पर सिगनल और दूरसंचार तथा विद्युत केबलों को अस्थाई तौर पर शिफ्ट किया गया हैं। स्टेशन पर द्वितीय प्रवेश द्वार के बिल्डिंग के नींव का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।


गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर दो नई बिल्डिंग का निर्माण प्रस्तावित है। सामने की ओर की मुख्य इमारत जी + 2 बिल्डिंग बनाई जायेगी। मुख्य प्रवेश स्टेशन भवन में आगमन- प्रस्थान लॉबी, वेस्टिबुल, बैगेज स्कैनर के साथ सुरक्षा जांच क्षेत्र, हेल्प डेस्क क्षेत्र, प्रस्थान हॉल, शौचालय, आरपीएफ कक्ष और हेड टीसी कक्ष इत्यादि का प्रावधान रखा गया है।

प्लेटफार्म 1 पर अनारक्षित प्रतीक्षालय, एक्जिक्यूटिव प्रतीक्षालय, शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेगी। एक्सेस कंट्रोल, मेटल डिटेक्टर सिस्टम, बैगेज स्कैनर सिस्टम, प्रतीक्षालय, रिटेल स्टॉल, मॉड्यूलर शौचालय, सीढ़ियां, लिफ्ट, एस्केलेटर आदि होंगे। स्टेषन पर 8 लिफ्ट और 4 एस्केलेटर लगाये जायेंगे और दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाओं का प्रावधान किया जायेगा।गांधीनगर जयपुर स्टेशन का पुनर्विकास शहर की समृद्ध विरासत की लोक संस्कृति और स्थानीय विशेषताओं जैसे जाली कार्य, मेहराब, गुंबद, छतरी, झरोखा, बारादरी, अलंकरण, पत्थरों की नक्काशी व आवरण आदि के सम्मिश्रण से किया जाएगा।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer