जेल प्रहरियौं ने चार माह बाद फिर से मेस का किया बहिष्कार बैठे अनशन पर


4 माह पूर्व हुआ समझौता नतीजा जस का तस।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के बैनर तले शुक्रवार को तीसरे दिन भी नरेना रोड स्थित सांभर लेक उपकारागृह के जेल प्रहरियौं ने मैस का पुनः बहिष्कार कर भूखे रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए आंदोलन कर रहे हैं । भरत लाल मीणा डिप्टी जेलर ने बताया कि इससे पूर्व 13 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक भी इन्ही मांगो को लेकर जेल कार्मिकों द्वारा इसी प्रकार से भूख हड़ताल की थी।

उस समय मुख्यमंत्री से मिले प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री ने जायज मांगों को पूरा करने का आश्वाशन दिया था, लेकिन जेल प्रहरियों की जायज मांगे आज भी जश की तस बनी हुई है, जेल प्रहरियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक भूख हड़ताल जारीरहेगी उन्होंने बताया कि सरकार और उनके विभाग के पिछले काफी वर्षों से मामला लंबी चल रहा है, कारागृह कार्मिकों की मांग है कि जेल पर ही तैनात आरएसी (जेल सुरक्षा) के पदनाम के अनुसार कारागृह कर्मियों को समान सैलरी, भत्ता और अन्य सुविधाएं दी जाएं । इस दौरान भरत लाल मीणा डिप्टी जेलर, महिला प्रहरी सुशीला चौधरी, धारा सिंह गुर्जर मुख्य प्रहरी, राम रतन चौधरी मुख्य प्रहरी, देवनारायण गुर्जर प्रहरी, सुरजन गुर्जर प्रहरी, रेवताराम चौधरी प्रहरी, सुरेंद्र चौधरी प्रहरी, किशनलाल मुख्य प्रहरी, नारायण गुर्जर प्रहरी, गिरवर सिंह राजपूत प्रहरी उपस्थित रहे ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer