रूण भोमियासा मेले की तैयारियां शुरू


रूण फखरुद्दीन खोखर

मुख्य मार्गों पर सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर

रूण-गांव रूण स्थित जन जन के आस्था के प्रतीक सिहड़देव भोमियासा महाराज का मेला 3 जुलाई को भरा जाएगा । इसी कड़ी में गांव के मुख्य मार्गों की ग्राम पंचायत द्वारा साफ सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है

। सरपंच इंदिरा देवी गोलिया ने बताया बरसात के मौसम को मदैनजर रखते हुए नालियों का पानी मार्ग पर नहीं बहे और आने जाने वाले श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को परेशानी नहीं हो, इसीलिए रूण बस स्टेशन से नया बाजार-शनिदेव मंदिर -कनजी सेठां की हवेली- सोनी चौक-जैन मंदिर होते हुए भोमियासा मंदिर तक मार्ग का मरम्मत कार्य के साथ-साथ साफ सफाई करवाई जा रही है

और हाथों-हाथ कचरा निकाल कर बाहर ले जाया जा रहा है। इसी प्रकार जिन मोहल्लों में जनता जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन डाली गई हैं उन टूटे हुए रास्तों को भी अब ग्राम पंचायत ने सही करने का कार्य हाथ में लिया है। जुलाई महीने में नई टंकी से पाइप लाइन टेस्टिंग होने के बाद उन सभी मोहल्लों के टूटे हुए रास्तों को सही कर दिया जाएगा। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत प्रभारी रामेश्वर गोलिया ने रविवार को कार्य का निरीक्षण करते हुए कहा कि मेले और बरसात के मद्देनजर तैयारियां और साफ-सफाई की जा रही है, इन्होंने मार्ग पर स्थित घरवालों और दुकान वालों से निवेदन करते हुए कहा कि साफ सफाई में आप सबको सहयोग देते रहना चाहिए ताकि नालिया रुके नहीं और गंदगी भी नहीं हो।

उन्होंने बताया कि नया बाजार से बड़ला चौक होते हुए जैन मंदिर तक और कनजी सेठां की हवेली से बैंक रोड होकर पीपली वाले बस स्टेशन तक एक या दो दिनों में साफ सफाई व मरम्मत का कार्य करवाएंगे। इसी तरह इन्होंने बताया कि बड़ला चौक से बाजी चौक होते हुए ईदगाह तक और बड़ला चौक से जैन मंदिर तक और बड़ला चौक से नूरानी जामा मस्जिद तक खुर्रा निर्माण के प्रस्ताव भेजे हुए हैं और स्वीकृति मिलते ही इन जगहों पर कार्य शुरू होगा । इसी प्रकार उपसरपंच प्रतिनिधि सलमान साईं और पंचायत समिति सदस्य जावेद पांडू और मीडिया की मांग पर उन्होंने बताया कि बाजी चौक से इंदिरा कॉलोनी जाने वाले मार्ग पर जल्दी ही खुर्रा नाली निर्माण का कार्य शुरू होगा और बड़ला चौक से नूरानी जामा मस्जिद के पास वाले नाले की सफाई भी जल्द ही करवाएंगे। इस मौके पर भारूराम मेघवाल ,सैयद दीन मोहम्मद, महेंद्र पुरी गोस्वामी, कुलदीप ,मोहम्मद इकबाल गुड़ा वाले, रवि गोलिया, और भुटाराम गोलिया सहित काफी मोहल्ले वासी उपस्थित थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer