रूण फखरुद्दीन खोखर
सदस्यों ने ऋण नहीं मिलने पर विरोध प्रदर्शन की दी चेतावनी
रूण- ग्राम सेवा सहकारी समिति असावरी के सदस्यों को खरीफ फसल के तहत ऋण नहीं मिलने की वजह से परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। ग्रामीण घेवरराम ग्वाला ने बताया हर बार खरीफ फसल के तहत किसानों को समय पर ऋण मिल जाता है। लेकिन अब तक ऋण नहीं मिलने की वजह से किसानों को सेठ साहूकारों से ऋण लेने पड़ रहा है। ऐसे में असावरी के काफी सदस्यों ने सोमवार को गांव में ही विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है। वही समिति अध्यक्षा लीला के अनुसार समिति के पूर्व में कार्यरत व्यवस्थापक दौलतराम का निधन होने की वजह से ऋण वितरण देरी होने का मामला है। जानकारी के तहत असावरी ग्राम सेवा सहकारी समिति में कार्यरत व्यवस्थापक दौलतराम का निधन अप्रैल 2023 में होने के बाद वर्ष 2021- 22 की ऑडिट रिपोर्ट मुख्यालय को समय पर नहीं मिली ,ऐसे में प्रबंध कार्यकारिणी द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक का अतिरिक्त चार्ज खजवाना के व्यवस्थापक रामेश्वरलाल जांगिड़ को देने का प्रस्ताव भेजा गया,लेकिन रामेश्वर लाल जांगिड़ के चार्ज लेने के बाद पारिवारिक कारणों की वजह से कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पाया और इनको आईडी भी आवंटित नहीं होने से ऋण वितरण में देरी हुई। ग्रामीण उम्मेदराम ग्वाला, कैसाराम खोजा,खैताराम ने जल्द से जल्द ऋण वितरण की मांग संबंधित विभाग से की है। वही वायरल न्यूज के अनुसार निधन हुए व्यवस्थापक दौलत राम की पत्नी को अनुकंपा पर लगाने की प्रक्रिया भी चर्चा हो रही है ,लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यहां किसी को भी लगाओ लेकिन किसानों को ऋण मिलना चाहिए।
इनका कहना है
हमने नागौर एमडी और जिला कलेक्टर को इस बाबत ज्ञापन देकर अवगत कराया कि नये व्यवस्थापक को शीघ्र आईडी आवंटित की जाए ताकि सदस्यों को समय पर ऋण मिल सके जिला कलेक्टर और एमडी ने भी एक या दो दिनों में यह प्रक्रिया पूरी होने की बात कही ।
मांगीलाल ग्वाला
सरपंच असावरी
मेरे पारिवारिक कारणों की वजह से कार्य शुरू नहीं कर पाया और आईडी नहीं मिलने की वजह भी रही और अब जल्द ही आईडी मिलते ही ऋण वितरण प्रक्रिया शुरू करेंगे।
रामेश्वर लाल जांगिड़
व्यवस्थापक
खजवाना ,असावरी
खरीफ ऋण की प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलती रहती है, हां खरीफ की बुवाई जरूर शुरू हो गई है ऐसे में समय पर ऋण मिलना जरूरी भी है, इसीलिए आगामी दो दिनों में असावरी गांव में ऋण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, शीघ्र ही कागजी कार्रवाई पूरी होने वाली है।
प्रेमसुख पिचकिया
बैंक अधिकारी मूंडवा