रूण फखरुद्दीन खोखर
थाने में वृताधिकारी और थानाधिकारी से की खुलासे की मांग
रूण-गांव रूण में रतनासागर तालाब के तट पर स्थित नवनिर्मित पार्क में मूर्ति प्रकरण का अभी तक खुलासा नहीं होने की वजह से रूण के ग्रामीणों ने शनिवार शाम को कुचेरा थाने में ज्ञापन सौंपा। पूर्व जिला परिषद सदस्य श्यामसुंदर गोलिया और समाजसेवी भंवर लाल मेघवाल के नेतृत्व में 36 कौम के ग्रामीण मिले और ज्ञापन देकर अवगत कराया कि इस मूर्ति प्रकरण का खुलासा होना चाहिए।
इन्होंने अधिकारियों को अवगत कराया कि चाहे कोई भी हो ऐसे असामाजिक तत्वों का खुलासा जरूरी है क्योंकि ऐसे तत्व साजिश के तहत गांव का माहौल खराब करना चाहते हैं। धार्मिक नगरी के रूप में विख्यात गांव रूण हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल है। इस संदर्भ में उपस्थित वृताधिकारी मूंडवा धनाराम चौधरी और थानाधिकारी विमला चौधरी ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं होने की वजह से कॉल डिटेल के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों को ड्रेस किया जा रहा है, इसीलिए हमें थोड़ा समय लग जाता है, ऐसे में हमें समय देना जरूरी है और हम जल्द से जल्द इस प्रकरण का खुलासा करेंगे।
यह है मामला
कुचेरा थाने में गांव के सत्यनारायण नाई ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि नवनिर्मित पार्क के अंदर भोमियासा महाराज के पुराने चबूतरे पर मेरी ओर से एक मूर्ति 15 जून को लाकर रखी गई थी ऐसे में 16 जून को दोपहर 2 से लेकर शाम 5 के बीच किसी असामाजिक तत्वों ने मूर्ति तोड़ दी थी ,ऐसे में गांव में माहौल खराब करने की पूरी साजिश थी, मगर समझदार ग्रामीणों ने प्रशासन का साथ देते हुए दोषी पर कार्रवाई की मांग की थी।
इस मौके पर भंवरलाल मेघवाल, कन्हैया लाल शर्मा, श्यामसुंदर गोलिया, मूलाराम देवासी, पदमाराम, कालूराम घासल ,पूर्व वार्ड पंच रामकुंवार शर्मा, मादाराम डूकिया, विक्रम नरादणिया, सैयद दीन मोहम्मद ,चैनाराम राइका,कालू राम देवासी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।