[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

मुस्लिम चैरिटेबल सोसायटी के द्वारा मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित


रूण फखरुद्दीन खोखर

रूण: ऑल मुस्लिम चैरिटेबल सोसायटी शाखा मेड़ता रोड के द्वारा प्रतिभावान विधार्थियों को शनिवार को भास्कर आईटीआई परिसर में सम्मान समारोह आयोजित करते हुए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, संत, काजी, प्रतिभावान बच्चें मौजूद रहे। कार्यक्रम में शिक्षा पर जोर दिया गया। प्रतिभाओ को प्रोत्साहित करने के लिए सभी से आगे आने की अपील की गई।


ऑल मुस्लिम चैरिटेबल सोसायटी शाखा मेड़ता रोड की ओर से मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को सुबह सवा नौ बजे 101 रेलवे गेट के पास स्थित भास्कर आईटीआई परिसर में किया गया। इस अवसर पर ऑल मुस्लिम चैरिटेबल सोसायटी के संयोजक शौकतअली भाटी, मौलाना आजाद यूनिर्वससिटी के प्रोपेसर अब्दुला खालिद, संत गोरधनदास रामस्नेही, मेड़ता रोड प्रिंसीपल भगवतीलाल शर्मा, आईएएस में चयनित डा. मुदिता शर्मा, काजी मोहम्मद अकरम उस्मानी, जारोड़ा स्कूल के प्रिंसीपल मोहम्मद अख्तर नदीम, प्रवक्ता अखलाक उम्स्मानी सहित भारी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित हुए।

कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार सिसोदिया ने किया। कक्षा 10 व 12 में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले स्कूल बालक- बालिकाओं को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार मीडिया कर्मियों का भी स्वागत किया गया। सम्मान समारोह में मेड़ता रोड,रूण, संखवास, भटनोखा सहित आस पास के गांवों के स्कूली बच्चें व जनप्रतिनिधिगण आदि भी मौजूद रहे।

समारोह में भास्कर आईटीआई के कमल शर्मा, कैलाश लटियाल, आंनदसिंह चांदावत, प्राध्यापक हरिओम शर्मा, रामप्रकाश कापड़ी, फखरुद्दीन खोखर,राघवेन्द्र शर्मा, प्रवीणसिंह राठौड़ सहित मेड़ता रोड चेरिटेबल ट्रस्ट के शाखा मेड़ता रोड के संजू कासिम, रजबअली, अहमदअली, वसिम अकरम, अजरूदीन, तोसिफ, मोईनुदीन, मोहम्मद आरिफ, असलम आदि मौजदू रहे। समारोह का संचालन राकेश राही के द्वारा किया गया। सोसायटी के सदस्यों ने सभी आगंतुकों का आभार जताया। आईएएस में चयनित मुदिता शर्मा का भी अभिनंदन किया गया

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]