[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को 5528 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई


रिपोर्टर– विमल पारीक

कुचामनसिटी। पल्स पोलियो की दवा घर घर जाकर पिलाई जाएगी। लेकिन घर घर पल्स पोलियो की दवा पिलाने से पहले बूथ पर 0 से 5 साल के बच्चों को रविवार को पिलाई गई। आज सोमवार और कल मंगलवार को आंगनवाड़ी, एएनएम घर घर बच्चें को पोलियो की दवा पिलाएंगी। रविवार को पोलियो की दवा पिलाई गई। पोलियो को दूर भगाने के लिये भारत सरकार द्वारा निःशुल्क पिलाई जा रही है। जिसके लिये हर अभिभावक की जिम्मेदारी है कि वह साल के बच्चे को पोलियो की दवा आवश्यक रूप से पिलाये।


डा.ईशाक देवड़ा ने बताया कि भारत को पोलियो मुक्त करने के लिये कई वर्षों से प्रयास किये जा रहे हैं। जिसमें काफी हद तक सफलता प्राप्त हुई है, परन्तु यदि हम इस अभियान को निरंतर जारी नहीं रखेंगे तो यह पोलियो लौटकर वापस आ सकता है और इस बीमारी से कई लोग प्रसित हो सकते हैं। पोलियो मुक्त भारत बनाने के लिये कई प्रकार को संगठनों की मदद ली जाती है जिसमे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कई वर्षों से निरंतर कार्य कर रही है। क्योंकि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य ही समाज के लिये विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को करना है। घर-घर जाकर स्वयंसेवक संदेश दे रहे है। बिनापोलियो दवा के कोई बच्चा छूटा हमारा सुरक्षा चक्र टूटा। इस अभियान को निरन्तर जारी रखने के लिए भारत सरकार व राजस्थान सरकार द्वारा हमेशा प्रयास किया जाता रहा है और काफी हद तक हम इस अभियान में सफल भी हुये हैं। इस सुरक्षा चक्र को बरकरार रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। दो बूंद जिन्दगी की जिससे भारत को पोलियो मुक्त किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि
प्लस पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण महाअभियान 25 से 27 जून 2023 तक कुचामन नगरपरिषद क्षेत्र मे दवा पिलाई जायेगी। रविवार को कुल 5528 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई। इसके तहत हमेशा की तरह 31 स्थायी बुथ एवं 2 ट्रांजिट बुथ 2 मोबाइल बुथ बनाये गये है। जहाँ टीककर्मी एवं नर्सिंग छात्रों सहित 200 से अधिक छात्र दो बून्द पोलियो की पिलायेंगे। सात सुपरवाइजर टीकाकरण कार्य का सुपरविजन करेंगे। डॉ शकील अहमद राव प्रोग्राम के नोडल ऑफिसर, डॉ.इशाक देवड़ा एवं डॉ.प्रदीप चौहान सेक्टर ऑफिसर हैं। सुरजी देवी बालिका विद्यायल के बूथ को मुस्लिम एज्यूकेशन एव वेलफ़ेयर सोसायटी ने गोद लिया । पुराने सीकर बस स्टेण्ड पोलियो बुथ की व्यवस्था नारायण सेवा संस्थान द्वारा तथा अम्बेडकर सर्किल पर बुथ की व्यवस्था परशुराम सेवा सीमिति द्वारा की गई हैं। सभी बूथो पर खाने की व्यवस्था मदरसा इस्लामिया सोसायटी के सदर सलीम व्यापारी की तरफ से की गई।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]