सांभर फुलेरा जिला बनाओ मांग को लेकर मोकमपुरा जाम के लिए पहुंचे हजारों लोग।

पुलिस ने जबरदस्त की नाकेबंदी, परंतु लोगों ने अपनी आन बान दिखाते हुए किया हाईवे जाम। इस पर पुलिस ने किया बल प्रयोग करने से 2 दर्जन से अधिक लोगों को आई चोटें। लोगों को रोकने के लिए आंसू गैस का भी किया प्रयोग।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
-सांभर-फुलेरा को जिला बनाने की मांग को लेकर,
-मौखमपुरा में महापड़ाव के लिए हजारों की संख्या में लोग प्रातः 8:00 बजे से ही सांभर में एकत्रित होने लगे यहां आस-पासकी ढाणियों गांव और पंचायतों से बड़ी तादाद में लोगअपने साधनो बसों, गाड़ियां,ट्रैक्टर, मोटर साइकिल,व पैदल कूच,कर फुलेरा पांच बत्ती चौराहा पहुंचे आंदोलनकर्ताओं की संख्या मेंभारी इजाफा हुआ

यहां से यह आंदोलनकारी बिचुने रोड होते हुए जब ये सो सिंह पुरा अंडरपास के पास पहुंचे, वहां मौजूद पुलिस बल ने इनके साधनों को रोककर पैदल जाने को कहा इसपेआंदोलनकारियों के बुलंद हौसलों ने पैदल ही रवाना हो गए परंतु इन्हें आकोदा के पास पालवास ग्राम से पूर्व में ही भारी पुलिस बल ने रोक दिया गौरतलब है कि आंदोलन कर्ताओं की ओर से मांगी गई परमिशन पालवास ग्राम तक ही थी। परंतु आंदोलनकारियों ने दूसरे रास्तों से सावरदा गांव ढाणियों व खेत खलियान में होते हुए शावरदा के पास हाईवे रोड पर पहुंच गए यहां कुछ आंदोलनकारियों ने हाईवे पर जाम लगाने में सफलता हासिल कर ली परंतु पुलिस ने भी मुस्तैदी से बल प्रयोग करते हुए कुछ ही देर में जाम को हटा दिया तथा जो लोग जाम लगाने गए थे उन पर बल प्रयोग करना पड़ा जिसमें दो दर्जन से अधिक लोगों की हल्की व गंभीर चोटें आई है।

वही आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जनसेवक विद्याधर सिंह चौधरी एवं समाजसेवी दीनदयाल कुमावत को मिली सूचना के अनुसार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया बताया। यह खबर मिलते ही आंदोलनकारियों का हौसला टूट गया और वह धीरे-धीरे अपने गंतव्य को लौटने लगे।
मामला इस तरह:-राज्य सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा में पिछले कई समय से चल रही मांग सांभर फुलेरा जिला बनाओ को जिला ने बना कर दूदू विधानसभा क्षेत्र को जिला की घोषणा करने के बाद सांभर फुलेरा की जनता मैं काफी आक्रोश फैल गया धीरे-धीरे यह आक्रोश राजनीतिक गलियारों की मुहिम बन गई जिसे लेकर युवा नेता एवं समाजसेवी भाजपा केपूर्व जिलाअध्यक्ष दीनदयाल कुमावत डीडी ने अलखजगा करऔर जनता को बिना किसी राजनीति की लाग लपेट के धीरे-धीरे समर्थन देने लगी जब इस मुहिम की झंकार जनता में ज्यादा बजने लगी तो सभी ने राजनीतिक बातों को ताक में रखकर फुलेरा सांभर के लिए करो मरो का नारा देते हुए सभी लोग इस समर में कूद गए,

वही फुलेरा विधानसभा प्रत्याशी रहे कांग्रेस के नेता विद्याधर सिंह चौधरी ने भी आम जनता के सहयोग के लिए अपना संपूर्ण योगदान देने के साथ-साथ आमजन की भावनाओं को समझा साथ ही इसीप्रकार फुलेरा के पूर्व चेयरमैन एवं हाल नव निर्वाचित व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज अहूजा ,एड कानाराम कुमावत व मानाराम सहित कई प्रबुद्ध नागरिकों ने आगे बढ़कर जिला बनाने की इस बड़ी मुहिम मैं अपना व स्थानीय लोगों को प्रेरित कर महा पड़ाव की तैयारी शुरू की पूर्व में 18 जून को की गई तैयारियां सरकार द्वारा पूर्व अनुमान तूफान व लगाई गई धारा 144 को मान देते हुए आंदोलनकारियों ने होने वाले महापड़ाव को 25 जून को मोकमपुरा जाम करने का ऐलान कर गांव-गांव घर-घर, ढाणी ढाणी मोहल्ले ग्रामपंचायत और कस्बों के लोगों को पीले चावल देकर इस महासागर में पहुंचने का आह्वान किया था

और जिस प्रकार महापड़ाव में पहुंचने का जज्बा जो देखा और दिखाया वह आम जनता का काबिले तारीफ रहा आंदोलन करने वाले प्रमुख हूं जो विश्वास दिलाया था जनता उस पर खरी उतरी और नेताओं को पीछे छोड़ जनता ने वह भी कर दिखाया जो ऐलान किया गया था हालांकि पुलिस और प्रशासन ने भी बड़ी मुस्तैदी दिखाते हुए इस मुहिम को रोकने में पूरी जी जान लगाई।


पुलिस प्रशासन सहित एजेंसी भी रही मुस्तैद।
एसपी राजीव पचार के नेतृत्व में पुलिस रही तत्पर। इस मौके पर जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार, दूदू एस डी एम भूपेंद्र सिंह, मोजमाबाद एसडीएम हेमंतकुमार गुप्ता सांभरलेक एसडीएम जयंत कुमार,अतिपुलिसअधीक्षक दिनेश शर्मा, दूदू उप पुलिस अधीक्षक जुल्फीकार अली, सांभर लेक सुश्री लक्ष्मी सुथार जोबनेर मुकेशचौधरी जोबनेर, दूदू नरेना फुलेरा सांभर मोजमाबाद बगरू आसपास कि थाना पुलिस सहित आरएसी सहित भारी सुरक्षा इंतजाम थे

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer