रिपोर्टर– विमल पारीक
कुचामनसिटी। राजस्थान में नए जिलों की गठन की कवायद में चलते , घोषित किए गए जिलों में पुलिस विशेषाधिकारी लगाए थे। जिनमे से डीडवाना कुचामन जिले के पुलिस विशेषाधिकारी आईपीएस प्रवीण कुमार आज कुचामन पहुंचे और कुचामन पुलिस उपअधीक्षक कार्यालय में बतौर विशेषाधिकारी पदभार ग्रहण किया ।
इस दौरान कुचामन एडिशनल एसपी गणेशाराम चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक संजीव कटेवा और कुचामन थाना अधिकारी सुरेश कुमार मौजूद रहे । मीडिया से रूबरू होते हुए आईपीएस प्रवीण कुमार ने कहा कि आज मैंने जॉइनिंग की है और अधिकारियों से वार्तालाप कर के बारे में जानकारी ली है । उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ हुए अपराधो ,के मामले में विशेष ध्यान दिया जाएगा । क्षेत्र में किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस का आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय वाला स्लोगन कायम रहेगा।