वीर तेजाजी मंदिर के जीर्णोद्धार व मूर्ति स्थापना को लेकर 1151महिलाओ ने कलश लिए सिर पर।


विभिन्न मार्गों से निकाली भव्य कलश शोभायात्रा।
फुलेरा(दामोदरकुमावत)
निकटवर्ती गांव हिरणोदा मे लोकदेवता वीर तेजाजी के मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ ही सोमवार को मूर्ति स्थापना को लेकर श्री वीर तेजाजी सेवा समिति के तत्वावधान में ब्रहमगढ के महंतकल्याणदासमहाराज, आचार्य पं जितेन्द्रशर्मा चेतन महाराज के सानिध्य में 1151 महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ ग्राम के मुख्य मार्गों से भव्य कलश यात्रा निकाली ।

इस मौके पर सरपंच मंजू खटवा, कन्हैया लाल रेवाड़, राम बाबू बुगालिया, अर्जुन घसवा, हरजीराम भादू, सुरेश डूडी, शंकरलाल गंडास, सुरेश जाखड़, बिरदीचंद नेटवाल सहित सेकडो ग्रामीण मौजूद थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer